इंदौर में हजारों गुरू भक्तों की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन
देवास। शिवपुर तीर्थ संस्थापक जैन शासन रत्न पूज्य अनुयोगाचार्य श्री वीररत्न विजयजी म.सा. का 65 वां जन्मदिवस समारोह 18 फरवरी रविवार को श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मंदिर इंद्रलोक कालोनी केशरबाग रोड इंदौर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारतभर के हजारों गुरू भक्त उपस्थित होकर गुरूदेव के जन्मदिवस को मनाएंगे। देवास एवं समीपस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तजन इंदौर पहुंचेगे। उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि इस जन्मदिवस महोत्सव के अंतर्र्गत प्रात: 7.30 बजे नवकारशी तथा 8.30 बजे प्रभु एवं गुरू भक्ति स्वरूप रथ यात्रा का भव्य वरघोडा निकाला जाएगा। तत्पश्चात विशाल धर्मसभा, अतिथि सम्मान, कामली अर्पण, संघ पूजन एवं स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। पूज्यश्री के 65 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरूभक्तों द्वारा अधिष्ठायक देव श्री माणिभद्र वीर के साढ़े छ: करोड़ मंत्र जाप किए गए हैं। इन गुरू भक्तों को चित्रा खुशाल ढाबरिया द्वारा प्र्रभावना वितरित की जाएगी। गीत संगीत की प्रस्तुति लक्षित गौरव एण्ड पार्टी चौमहला द्वारा प्रस्तुत होगी।