कृषि महोत्सव अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी संपन्न

देवास। कृषि महोत्सव अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र बालगढ में जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धनाथ कलोदिया की अध्यक्षता में किया गया। नई दिल्ली में आयोजित कृषि मेले का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया। जिसमें म.प्र. को लगातार 5 वीं बार कृषि कर्मण्य अवार्ड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि एस.एस. राजपूत द्वारा कृषकों को आय दुगनी करने के बारे में तकनीक बताई गई। कृषि महाविद्यालय इंदौर से वैज्ञानिक डॉ. एस.एन. उपाध्याय द्वारा एकीकृत कीट नियंत्रण की जानकारी कृषकों को दी गई। कार्यक्रम में डॉ. भार्गव, डॉ. नितिश गुप्ता, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. सविता, डॉ. मोनी जाधव, डॉ. अंकिता पांडे, यू.एस. राजावत, योगेन्द्र पटेल, के.एन.शर्मा, सी.के. डेंगल सहित लगभग 350 कृषक उपस्थित रहे। आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया तथा आभार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर. एस. विश्वकर्मा ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply