शिक्षा मंत्री ने 1 करोड़ की लागत से बने स्कूल का किया लोकार्पण
देवास। कमिन्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा ग्राम राजोदा गोद लेकर आदर्श ग्राम बनाने की घोषण करते हुए दो वर्षो महाराष्ट्र की सामाजिक संस्था नवजीवन ग्रामोदय प्रतिष्ठान के माध्यम से गांव में चेक डेम निर्माण कर पीने के पानी की व्यवस्था एवं पुलिया निर्माण, आर्गनिक खेती, नदी गहरीकरण, टपक सिंचाई, निर्धन चूल्हे, बचत घर स्थापना के विकास कार्य लाखों की लागत से करते हुए 17 मार्च को 1 करोड की लागत से बने ई प्रायमरी स्कूल की अनुपम सौगात दी ।
स्कूल लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि कमिन्स इंडिया फाउंडेशन के इंडिया हेड मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप सिन्हा, कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. शासन के शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत, कमिन्स एक्सीक्विटीव डायरेक्टर शान राईट, बिजनेस कंट्री लीडर रितेश डुगरवाल, एच आर हेड पल्लवी देसाई, विनय पटवर्धन, अमित पाटिल अमित लेले थे।
अतिथियों का स्वागत जिला पंचायत सदस्य तंवरसिंह चौहान, सरपंच विष्णुबाई पति दिनेश, उपसरपंच शेखर चौधरी, अजय सिंह राजोदा, शिवसिंह चौहान, विक्रमसिंह पाटीदार, इंदरसिंह चौहान, दिलीपसिंह चौहान, भगवानसिंह चावड़ा, पोपसिंह पंवार, विश्वजीत सिंह, पृथ्वीराज पाटीदार, रामप्रसाद सेठी, अमित तिवारी, धमेन्द्रसिंह चौहान, विनोदसिंह चौहान ने किया।
स्वागत भाषण के साथ तंवरसिंह चौहान ने कमिन्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा ग्राम राजोदा को गोद लेकर लगभग दो करोड की लागत के काम करवाकर गांव में पेयजल समस्या दूर करने के साथ प्रायमरी स्कूल भवन की अनुपम सौगात दी जिसमें गांव के द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया। कमिन्स की पूरी टीम ने ईमानदारी एवं समर्पण के साथ जिन कार्यो को किया उसके लिये कमिन्स को धन्यवाद देने के लिये हमारे पास शब्द नहीं हैं। नवजीवन ग्रामोदय प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राजेन्द्र पंवार ने कमिन्स की गतिविधि के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि संदीप सिन्हा ने कहा कि मेरे बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़कर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह से इस देश के प्रत्येक गांव के बच्चों को भी अवसर एवं सुविधा मिले । राजोदा गांव के बच्चों को पूर्ण शिक्षित करने एवं इस गांव के विकास की कल्पना लेकर कमिन्स ने राजोदा को गोद लिया है। हमारी कोशिश रहेगी कि इस गांव को आदर्श एवं पूर्ण शिक्षित गांव बनाया जाए। इसके लिये हमें गांव वालों का साथ एवं जिले एवं प्रदेश के शासन प्रशासन का सहयोग की अपेक्षा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे म.प्र. शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि कमिन्स जैसी कंपनी गांव के विकास के लिये प्रयास कर रही है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस तरह के प्रयास के लिये म.प्र. शासन हमेशा सहयोग प्रदान करता रहेगा। श्री जोशी ने ग्राम राजोदा में अगले सत्र से हाईसेकण्डरी स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीतों के गायक देवेन्द्र पंडित ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में राष्ट्रीय वातावरण निर्मित किया। तंवरसिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री से निवेदन किया कि देवेन्द्र पंडित को राष्ट्रीय गायक की उपाधि के साथ शासन द्वारा राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होना चाहिये।
इस अवसर पर ग्राम राजोदा द्वारा कमिन्स की पूरी टीम को सम्मानित करते हुए गाय एवं बछडे का प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट किया। अतिथियों द्वारा नवनिर्मित ई प्रायमरी स्कूल का लोकार्पण करने के पश्चात पूरे विद्यालय का अवलोकन किया। सुसज्जित शाला भवन में ई स्कूल की व्यवस्था, लायब्रेरी, बाउंड्रीवाल एवं सुंदर कक्षों को देखकर प्रशंसा की। इस अवसर पर कांगे्रस के वरिष्ठ नेता पोपसिंह पंवार, भगवानसिंह चावड़ा, लालसिंह नागर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चैनसिंह चौहान, छगन भाटी, बरखेडा सरपंच ईश्वरसिंह बरखेडी, अमित तिवारी, विद्यालय के प्रधान अध्यापक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया तथा आभार धर्मेन्द्र चौधरी ने माना।

