देवास। समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा ने समाजजनों की उपस्थिति में भगवान झूलेलाल मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर, दीप प्रज्जवलित कर समाज के ब्राह्मणों की उपस्थिति में किया। महाआरती में महिला मण्डल, युवा समिति व समाजजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर शहर के दरिद्रनारायणों के साथ समाजजनों ने प्रसादी का आनंद लिया।
शुक्रवार को नंदकुमार एण्ड पार्टी इंदौर द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शिव पार्वती, भगवान झूलेलाल की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही, इस अवसर पर समाजजनों ने बहुत आनंद लिया। शनिवार को महिला मण्डल द्वारा बेटी बचाओ, देश बचाओ पर नृत्य कर समाज को संदेश दिया व माँ का महत्व कितना जरूरी है, बेटी है तो कल है की जरूरत बताई । इस अवसर पर ईश्वर लखमानी, महेश राजानी, कन्न्हैया नैनानी, राम मनवानी, हरीश माधवानी, महिला मण्डल अध्यक्ष रितु लालवानी, युवा समिति अध्यक्ष जीतू पमनानी ने सभी को झूलेलाल दिवस की बधाई दी तथा आज सोमवार शाम 4 बजे सभी से निवेदन किया कि वे अपने संस्थान बंद रखकर जुलुस में शामिल हों। अंत में सचिव अशोक पेशवानी ने समाज का सहयोग के लिये आभार माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हरीश खानचंदानी ने दी।

