दो क्विन्टल फूलों से बांके बिहारी और राधा जी के साथ खेली होली साथ ही द्वारका मंत्री ने फ़ाग भजनों से समा बांधा
स्थानीय तहसील चौराहे पर रात्रि को नव वर्ष उत्सव एवं फूलों की होली का अभुत पूर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया
देवास। सुर संगीत जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित सूर मंदिर इवेंट्स द्वारा नव वर्ष स्वागत एवं श्री कृष्ण के साथ फूलों से होली का रंग उत्सव आयोजित किया गया। हजारों की तादाद में भक्तों ने एकटक होकर श्री राधा रानी और कन्हैया के फूलों की होली का दृश्य देखा। इस भक्तिमय माहोल में उपस्थित भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हिन्दू नव वर्ष की बधाई दी। रात्रि 9 बजे श्री गणेश जी और हनुमान जी के भजनों के साथ भजन संध्या प्रारंभ हुई।बड़ी संख्या में भक्तों ने समय पूर्व ही अपनी उपस्तिथि दर्ज करा दी।
कायर्क्रम स्थल पूरा भक्तिमय माहोल से भर गया।….आज बिरज में होली रे रसिया .. भजन के साथ राधा रानी और कन्हैया को फूल उड़ाते हुए भक्त मंच तक लाये और फिर सारे अतिथियों ने हाथों में फूलों की टोकरी ली और फिर फूलों से सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी भजन के साथ फूलों की बरसात शुरू की लगभग दो क्विंटल फूलों से राधा रानी और कन्हैया के ऊपर डाला गया इस नयनाभिराम क्षण को भक्त एकटक देखते हुवे भक्तों ने इस उत्सव का आनंद लिया साथ ही इस नयनाभिराम दृश्य को लोग अपने कैमरे में भी कैद करते रहे उपस्थित अतिथि उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे एक तरफ राधा कृष्ण भक्तों के साथ होली खेल रहे थे तो दूसरी तरफ स्टेज से भजन गायक द्वारका मंत्री फाग गीतों की प्रस्तुतियों से भक्तों को आनंदित कर रहे थे कलाकार अपनी शानदार कलाकारी ने वादय यन्त्र के माध्यम से कर्ण प्रिय संगत कर रहे थे। सुर मंदिर के सारे सदस्य अतिथियों और भक्तों की आगवानी कर रहे थे।एक अनूठा और शानदार आयोजन देवास के भक्तों को समर्पित किया गया इस अवसर पर सुर मंदिर इवेंट्स के अध्यक्ष वर्षा गडोइया ने उपस्थित अतिथियो का स्वागत किया। इस अवसर पर आर.एस.एस.जिला प्रचारक प्रशांत गुप्ता, देवास विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, दुर्गेश अग्रवाल नेता सत्तापक्ष मनीष सेन पार्षद, संजय दायमा, राजेश यादव,मनीष डांगी,शम्भु अग्रवाल,विपिन रघुवंशी, भरत चौधरी, आनंद कोठारी, राजेंद्र संघवी, कृष्णा विजयवर्गीय,आकाश अग्रवाल, पीयूष पोरवाल,राकेश गुप्ता,महिला मोर्चा से नीतू जाधव व समस्त कार्यक्रम सहयोगियों ने तथा अनेक समाज के पदाधिकारियो ने सामाजिक संस्थाओ ने एवम् बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व गणमान्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम को गरिमामई कर दिया। मातृशक्ति और भक्तों ने द्वारका मंत्री के भजनों पर राधा कृष्ण के साथ जमकर नृत्य किया और इस अद्भुत कार्यक्रम को सराहा। उक्त जानकारी संस्था संयोजक गौतम गडोइया प्रवीण वर्मा ने दी।

