देवास। हमारे ये नन्हे फूल अभूतपूर्व क्षण, गौरवशाली अतीत, महिमामय वर्तमान और उज्जवल भविष्य की ओर खिलौनों की सतरंगी दुनिया से निकलकर किताबों की दुनिया में, लक्ष्य-जीवन को सुंदरतम बनाने का, मानव हृदय में मानवता को स्थापित करने का, प्रकृति को नव श्रृंगारित करने का, बनाने जा रहे हैं।
कमल के समान कोमल हाथों में अपने सर्टिफिकेट थामें इन बच्चों की खुशियाँ देखते ही बन रही थी। देहली पब्लिक वल्र्ड स्कूल में ग्रेजुएयरन सेरेमनी पर नर्सरी व जूनियर के.जी. के बच्चों ने सिनियर के.जी. के बच्चों के लिए मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। सिनियर के.जी. के बच्चों ने रंग-बिरंगी तितलियों के जीवन चक्र के बारे में जानकारी दी। अभिभावको ने बच्चों के इस अथक प्रयास की बहुत प्रशंसा की। ग्रेजुएशन सेरेमनी में स्कूल की डायरेक्टर वंदना जायसवाल व प्राचार्या सरोज वागले ने सभी बच्चों को डिग्री प्रदान की। आभार आयुषी कोठारी ने माना।

