सेंट थॉमस स्कूल में प्री-प्राइमरी छात्रों ने मनाया जन्माष्टमी उत्सव
देवास। 14 अगस्त 2025 को सेंट थॉमस स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक वैभव के साथ मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को समर्पित इस आयोजन में प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय का परिसर वृंदावन की छटा बिखेर रहा था, जहाँ रंगीन पुष्पों, आकर्षक सजावट और श्रीकृष्ण लीला के सुंदर दृश्यों ने वातावरण को अलंकृत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति से हुआ। नन्हे छात्र-छात्राएँ कृष्ण, राधा और गोपिकाओं के वेश में सुसज्जित होकर आए, जिनकी मासूम मुस्कान और रंग-बिरंगे परिधान ने सभी को मोहित कर लिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ इस उत्सव का मुख्य आकर्षण रहीं। बच्चों ने भावपूर्ण भजन, मनोहारी नृत्य और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं – जैसे माखन चोरी और बांसुरी वादन – को जीवंत कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों को आनंदित किया बल्कि प्रेम, भक्ति और नैतिकता के संदेश भी दिए।
मटकी फोड़ (दही हांडी) प्रतियोगिता ने उत्साह को चरम पर पहुँचा दिया। बच्चों की उमंग और सहभागिता ने पूरे परिसर को उल्लासमय बना दिया। उनकी हँसी और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
रचनात्मकता और परिधान की सुंदरता को प्रोत्साहित करने हेतु सर्वश्रेष्ठ कृष्ण और राधा परिधान पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर डायरेक्टर श्री साजू सैमुअल, चेयरपर्सन श्रीमती जैमी सैमुअल, वाइस प्रिंसिपल श्री जयेश रेगे और हेडमिस्ट्रेस श्रीमती श्वेता टेनी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशिष्ट बना दिया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन करते हैं।
कार्यक्रम का समापन “हरे कृष्ण” की गूंज और स्वादिष्ट मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ। यह उत्सव विद्यालय के लिए अविस्मरणीय रहा, जिसने आनंद, भक्ति और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।