प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनो के सर्वे एवं स्वीकृति के नाम पर कोई राशि नही दे- महापौर सुभाष शर्मा

देवास/ प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत नगर पालिक निगम देवास द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे आवासो का निर्माण प्रस्तावित है। योजना मे आवेदन पत्रो की स्वीकृति हेतु निर्धन एवं कम पडे लिखे लोगो से कुछ कतिपय दलाल प्रवृत्ति के लोगो द्वारा राशि ली जा रही है। ऐसी कई मोखिक एवं लिखित शिकायते प्राप्त हो रही है।
महापौर सुभाष शर्मा एवं निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे मे चयनित लोगो से अपील की है कि सर्वे के नाम पर कोई व्यक्ति या नगर निगम कर्मचारी या दलाल प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा स्वीकृत कराने के लिये कोई राशि मांगता है तो उसकी मौखिक या लिखीत शिकायत नगर निगम कार्यालय/परियोजना कार्यालय मे करें, ताकि उसके विरूद्ध पुलिस कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके।
महापौर श्री शर्मा ने आगे बताया कि आवास योजनान्र्तगत पूर्व मे स्वीकृत 816 भवनो के चयनित हितग्राहीयो मे से 814 हितग्राहीयो के बैक अकाउंट मे कुल 15 करोड 87 लाख की राषि जमा की जा चुकी है। इसके द्वितीय चरण मे 2091 लोगो की प्रस्तावति सूची मे से लगभग 1432 लोगो का सर्वे चिन्हित किया गया तथा उनके बैंक खातो मे कुल 14 करोड 32 लाख की राशि जमा की जा चुकी है। वर्तमान मे नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहीयो को कुल 30 करोड 19 लाख की राशि प्रदाय की जा चुकी है

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply