सतपुड़ा एकेडमी का कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा..
सतपुड़ा एकेडमी का कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा । विद्यार्थी ख़ुशी पटेल 91%,युवराजसिंह 89.02%,अनिशा नागर 89%,मोहित प्रजापत 88.02%, दिव्यराजसिंह बैस 87.02%, कृष्णपालसिंह सेंधव 86.02%, जयदीपसिंह तंवर 85% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । सतपुड़ा एकेडमी के 99% विद्यार्थियो ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया । विद्यार्थियो को मिली सफलता पर संस्था प्रबंधक एवम म.प्र.पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव,संचालक भानुप्रतापसिंह सेंधव,प्राचार्य नरेश पंचोली, उपप्राचार्य रविंद्रसिंह सेंधव सहित स्कूली स्टाफ ने विद्यार्थियो को शुभकामनाए एवम बधाई प्रेषित की ।

