मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के 19 मई को देवास में

देवास। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के 19 मई को आवासीय पट्टों के वितरण एवं अन्य विकास कार्यो के शुभारंभ हेतु आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों की एक आवश्यक बैठक ली जाकर उन्हें व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपी गई तथा कार्यो को समय पूर्व करने हेतु निर्देशित किया गया। आयुक्त द्वारा अपर आयुक्त आर पी श्रीवास्तव, उपायुक्त निरजा राजे भट्ट, कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी को संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना, समूह ऋण योजना, कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, स्व सहायता समूह, समूहों को आवर्ती निधि, हाथ ठेला, पथ पर विक्रय करने वाले, केश शिल्पी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, म.प्र. भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं असंगठित श्रमिकों का पंजीयन के हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं छोडऩे की व्यवस्था करना। जिन क्षेत्रों से हितग्राहियों को लाना है वहां बसों के लिये निर्धारित स्थान तय करना, बसों में ही पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल की संपूर्ण साफ सफाई की व्यवस्था करने, पार्किंग स्थल पर कंट्रोल रूम निर्माण की व्यवस्था करने एवं कंट्रोल रूम पर कर्मचारियों की व्यवस्था करने, कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, स्थल एवं पार्किंग स्थल पर फायर फाइटर, पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक साफ सफाई व्यवस्था, नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को लाने ले जाने हेतु परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण से चर्चा, समन्वय कर व्यवस्था करने, पार्किंग स्थल पर प्रकाश व्यवस्था करने, नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को बैठाने की व्यवस्था करने, नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों हेतु भोजन पैकेट की व्यवस्था करने, हेलीपेड पर शौचालय निर्माण की व्यवस्था करने, कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग के आसपास व क्षेत्र में साफ सफाई, डस्टबीन की व्यवस्था करने व सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने, निकाय से संबंधित भूमि पूजन, शिलान्यास, कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन, शिलान्यास का शिलालेख तैयार करने, कार्यक्रम मंच व्यवस्था से संबंधित व्यवस्था करने के निर्देश निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए। बैठक में अपर आयुक्त आर पी श्रीवास्तव, उपायुक्त निजरा राजे भट्ट, कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, मुशाहिद हन्फी, इंद्रप्रभा भारती, उपयंत्री शाहिद अली, विजय चौहान, सौरभ त्रिपाठी, विजय जाधव, जितेन्द्र सिसोदिया आदि सहित निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply