नितिन सोनी, देवास
कल देवास कोंग्रेस it सेल की टीम भोपाल में क्या फर्जीवाड़ा फैलाना सीख कर आये है….?
क्योंकि कल से कोंग्रेस it वाले फेसबुक पर डाल रहे है की ये फोटो देवास विधानसभा ग्राम बरखेड़ा के भानोली का है यहां bjp सरकार ने कुछ नही किया फलाना फलाना …..?
जबकि मित्रो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस तरह की कोई फोटो देवास विधान सभा की है ही नही और तो और यह फोटो देवास तो क्या पूरे मध्यप्रदेश के किसी गांव का नही है ये फोटो पिछले महीनों में कई बार सोशल मीडिया पर डला है वो भी अलग अलग प्रदेशो से…
दरसल यह फोटो शायद आंध्रप्रदेश के किसी गांव का है जिसका नाम इचालकरंजी…..
कोंग्रेसीयो के पास bjp के खुलाफ़ कोई मुद्दा तो है नही अब बस ये फर्जीवाड़ा रह गया है जो फैला रहे है पर जनता समझदार है कौन सही है कौन गलत है यही देखकर आपको विपक्ष में बिठा रखा है…