तीन दिवसीय आनंद मेले का भव्य शुभारंभ

देवास। माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री सुमन मूंदड़ा ने बताया कि आनंद मेले का भव्य शुभारंभ जिलाध्यक्ष राजकुमारी इनाणी, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा डागा एवं सरोज भूतड़ा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर एवं श्रीफल बधारकर किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाड़, सचिव सुरेश परवाल, राजेन्द्र मूंदड़ा,सत्यनारायण लाठी, कैलाश डागा, सूरज चौधरी , युवा संगठन अध्यक्ष विपिन डागा एवं उनकी टीम, सखी संगठन अध्यक्ष मीनू डागा तथ उनकी टीम उपस्थित थी।
मेला संयोजिका रंजना परवाल, उषा भूतड़ा, उमा डागा तथा रेखा लाठी ने बताया कि मेले में इमिटेशन ज्वेलरी, रंग बिरंगी राखियां, भगवान की सुंदर पोशाखे, तरह तरह के खाद्य पदार्थ आदि के 40 स्टाल लगाए गए है जो सभी का मन मोह रहे है। अध्यक्ष शोभा चिचाणी, सचिव मधु परवाल ने स्टाल की सभी बहनों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही आनंद मेला विगत कई वर्षो से चला आ रहा है। मेले में 22 जुलाई को लकी ड्रा निकाला जाएगा। इस अवसर पर सुमन मूंदड़ा, लक्ष्मी डागा, रेखा भुराडिया, सुधा झंवर, मधु झंवर, मीना गगरानी, मंजुला लाठी, मंगला परवाल, अनीता मंत्री, चेतना माहेश्वरी आदि बहने उपस्थित थी। आभार सचिव मधु परवाल ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply