देवास रन में रजिस्ट्रशन के अंतिम दो दिन

देवास/ एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्टीज देवास और एकडेमी ऑफ़ इंदौर मेराथन मिलकर देवास में दूसरी बार फिट देवास – हेल्दी देवास के लिए मिनी मेराथन का आयोजन करने वाली हे । जो की 13 अक्टूबर रविवार को आयोजित करने जा रहे हे। यह दौड़ 5 कि .मी . और 10 कि. मी . की रहेगी । जो की कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से शुरू होगी। जिसमे 5 कि .मी . की फ़ीस 250 रुपये और 10 कि. मी की फ़ीस 350 रुपये रहेगी। हिस्सा लेने वाले हर प्रतिभागी को प्रबंधन द्वारा मेडल्स, बिब, इ-सर्टिफिकेट और रेफ्रेशमेंट्स की व्यवस्था रहेगी। साथ ही जितने वाले प्रतिभागी को केटेगिरी के हिसाब से इनाम दिए जायेगे।देवास रन में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर हे। प्रतिभागी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.indoremarathon.in/dewas-run पर जाकर कर सकता हे या माँ चामुंडा एडवरटाइजिंग पर फार्म फारमेट भर कर भी कर सकता हे।

देवास में रन में मिडिया पाटर्नर पत्रिका हे साथ ही विशेष सहयोग अमलतास हॉस्पिटल, रौशनी आई केयर, सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, यजत इवेंट्स का हे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply