5100 कन्याओ की पूजन के साथ क्विंटलो से हलवा-पूड़ी का वितरण

देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व पर लाखो श्रद्धालुओ का माँ दरबार में दर्शन के लिए तांता लगा रहा। माँ चामुण्डा सेवा समिति के पाण्डाल पर लाखो श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। 5100 कन्याओ के पूजन के साथ नारायणसिंह चौधरी मित्रमण्डल, रायसिंह सेंधव मित्रमण्डल के द्वारा शुद्ध घी का हलवा बाटा गया। माँ चामुण्डा सेवा समिति के भण्डारे मे महायज्ञ की पूर्णाहूति रात्रि 11 बजे संत श्री पूर्णानंद जी महाराज के आतिथ्य में दिया गया। समिति के नरेन्द्र कुमार मिश्रा, इंदरसिंह गौड़, रामेश्वर जलोदिया, दिनेश सांवलिया, राजेश गोस्वामी, उम्मेदसिंह राठौड़ ने सभी के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार माना।
जिला प्रशासन के अनुकरणीय सहयोग के लिए जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, स्काउट गाइड एवं संपूर्ण जिला प्रशासन का आभार माना। माँ चामुण्डा सेवा समिति की समस्त मातृशक्तियो ने 9 दिन तक निरंतर सेवाएं दी, जिसका भी समिति ने आभार माना। भजन गायक द्वारका मंत्री ने भजनो की सुंदर प्रस्तुति दी एवं श्री मंत्री का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। समिति की ओर से सभी सेवाधारियो का बहुमान शाल-श्रीफल से किया गया। उक्त जानकारी समिति के बंशीलाल व्यास ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply