देवास। लायनेस क्लब के सदस्यों ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चो के साथ कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न खेल खेले एवं उपहार वितरीत किए। क्लब के रोहन श्रीवास्तव ने बच्चो को उपहार दिया एवं हीना राठौर ने सल्पाहार बांटा।
कार्यक्रम में बच्चो ने अपनी योग्यता दिखाते हुए भजनो की प्रस्तुति दी एवं अपनी कलाए बतलाई। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रीति सुर्यवंशी, सचिव तरुणा जाट, पूर्व अध्यक्ष सोफिया कुरेशी, उपाध्यक्ष हीना राठौर, लक्षमी राव, शकुंतला बलवानी, रेणु श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित थे।

