देवास। आप कर्म करते रहें, लगातार मेहनत करते रहें तो निश्चित तौर पर आपके भाग्य का उदय होगा। उक्त विचार भाभा अनुसंधान एवमं रिसर्च सेंटर मुम्बई के वरिष्ठ साइंटिफिक ऑफीसर संतोष टाकले ने इनोवेटिव स्कूल के विद्यार्थियों के बीच रखे। श्री टाकले ने कहा कि हमारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण ही हमको और हमारे देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगा। आपने 13.7 बिलियन वर्षों पूर्व ब्रह्मांड की उत्पत्ति से लगाकर,डायनोसोर युग,सम्राट अशोक के कार्यकाल और रामायण, महाभारत युग, ईसामसीह ,पैग़म्बर हजरत मुहम्मद साहब, गुरुनानक देव से लेकर आज़ादी पूर्व और वर्तमान समय तक मानवता के संदेश देने वाले महापुरुषों के जीवन का उदाहरण देते हुए,ब्रदरहुड की बात कही।अपने भारत के चन्द्रयान मिशन और सैटेलाइट कार्यक्रम के बारे मैं विद्यार्थियों को कई रोचक जानकारी प्रदान की।

श्री टाकले द्वारा अभी तक सम्पूर्ण भारत में 289 जिलों में 886971 विद्यार्थियों को 2458 व्याख्यानों के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ब्रम्हांड के उत्पत्ति के साथ राष्ट्रीय एकता और विश्व बंधुत्व पर मार्गदर्शन कर चुके हैं। इनोवेटिव स्कूल की ओर से प्राचार्य सय्यद मक़सूद अली, वीरधवल पोटेकर, चंद्रपाल सिंह सोलंकी,कल्पना मिश्रा मैडम, और मिर्जा मुशब्बिर बैग ने श्री टाकले का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार सय्यद सदाकत अली ने माना।

