केरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन हुआ सीआईए में

देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में केरियर गाइडेंस के अंतर्गत कक्षा 11वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि इस कार्यशाला के प्रमुख वक्ता डाॅ. शिवेश राजपाल (एम.आई.टी., पुणे) एवं प्रो. रोहन मूले (एम.टेक. सिमबायोसिस, पुणे) थे। जिन्होने कई डिजाईन विषयो (कोर्सेस) जैसे कम्यूनिकेशन डिजाईन, पेकेजिंग डिजाईन, टाॅय डिजाईन, ट्रांसपोट्रेशन डिजाईन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसेस एण्ड डाटा एनालिसिस आदि जैसे कई विषयों के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करते रहते हैं जिससे कि छात्र-छात्राओं को अपने विषय का चयन व बेहतर भविष्य निर्माण की ओर प्रोत्साहित करना हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply