फिट इंडिया कार्यक्रम अन्तर्गत निकाली साईकिल रैली

देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 अगस्त को फिट इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पहले लोग पैदल एवं साईकिल से चलते थे। व्यायाम आदि करते थे तो स्वस्थ रहते थे। उन्होने कहा कि फिट रहेंगे तो हिट रहेंगे। फिट इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार, जिला प्रशासन, जिला शिक्षा विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना केपी कालेज, नगर पालिक निगम, पुलिस विभाग, जिला पंचायत एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनो के सहयोग से कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, विकासनगर से तुकोजीराव पवार ओलम्पिक ग्राउंड, भोपाल चौराहा तक साईकिल रैली निकाली गई। साईकिल रैली में छात्र छात्राओं, खेल संघ एवं युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने भी साईकिल चलाकर फिट रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अघिकारी राजेन्द्र खत्री, खेल प्रशिक्षक अनिल श्रीवास्तव, सलीम खान, योगाचार्य हजारीलाल जाट एवं दिलीप शर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितिन यादव, सपना पटेल एवं मेघा सामरे आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन लेखापाल अनिल जैन ने किया। आभार श्री नामदेव ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply