आबकारी विभाग की लगातार एक ओर बड़ी कार्यवाही

अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप लगभग 8 लाख रुपए की अवैध मदिरा एवं मदिरा निर्माण की सामग्री जप्त:-
देवास। जिले के कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर साहब के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है।
इसी कड़ी में आज दिनांक22.01.2020 को आबकारी वृत सोनकच्छ में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही ग्राम भौरासा में भौरासा कंजर नाका, लोधी मोहल्ला, नरसिंह गली, ग्राम – कुमार्डी, पिपलरावा कंजर डेरा, ग्राम गंधर्वपुरी में हरिजन मोहल्ला, ग्राम – भटकुंड एवं पुष्पगिरी के पास कंजर डेरे में की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए उक्त कार्यवाही में 7 गत्ते की पेटी में कुल 350 पाव प्लेन देशी मदिरा के, 150 लीटर हातभट्टी मदिरा एवम् 12000 किलो ग्राम महुआ लाहान, बरामद किया गया , बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 771000 रुपये है आज की कार्रवाई में, आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी.सिंह, राजकुमारी मंडलोई, निधी शर्मा, महेश पटेल, प्रेम यादव, दिनेश भार्गव, आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया, राजाराम रायकवार,गोपाल सिंह,आबकारी आरक्षक , गोविंद बड़ावदिया,अशोक सेन ,नितिन सोनी,विकास गौतम एवं संगीता यादव आदि सम्मिलित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply