27 जनवरी को प्रात: 10 से 11 बजे तक बंद रहेगा विद्युत प्रदाय

देवास। कार्यालय सहायक यंत्री उ.दा.संधा मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिविल लाईन के सहायक यंत्री ने बताया कि संतोष अमर मालवीय के आवेदन पर 11 के.व्ही. लाईन शिफ्टिंग स्वीकृ त होने के कारण 27 जनवरी को 11 के.व्ही. बालगढ़ फीडर का विद्युत प्रदाय प्रात:10 से 11 बजे तक बंद रहेगा। जिसमें बालगढ़, शंकरगढ़, सम्र्राटपुरी, बालाजी नगर, गणेशपुरी, मील रोड, लेबर कालोनी, अष्टविनायक मल्हार कालोनी, मल्हार धूनी, सिल्वर कालोनी एवं पार्क, अमृत पार्क, चंद्रलोक नगर, आलम नगर, बालाजी नगर, ईश्वर नगर, अम्बे नगर, गीता श्री कालोनी का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। आवश्यकतानुसार समय को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply