कबड्डी कारपोरेशन देवास की देवास जूनियर कबड्डी टीम खिड़किया हरदा रवाना

देवास। मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता 19 -20 में भाग लेने के लिए देवास कारपोरेशन की टीम को जिला अध्यक्ष पवनदीप सिंह सबरवाल द्वारा चयनित कर हरदा रवाना किया गया। टीम में गोविंद सेंधव, कबीर, अजय गोपाल, भानु, नीरज, सूरज, सुशील, महेंद्र, अभिषेक, यश, चेतन आदि खिलाड़ी चयनित हुए । टीम के मैनेजर तेजाराम जाट टीम में देवास तहसील खातेगांव एवं सोनकच्छ के खिलाड़ी शामिल है। प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह सेंधव चुने गए। उक्त जानकारी जिला सचिव कबड्डी कारपोरेशन देवास राजेंद्र सिंह सेंधव ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply