फर्जीवाड़ा: एक ही आईडी से चल रही हैं 5-5 मोबाइल सिमें

सत्येंद्रसिंह राठौर. देवास

फर्जीवाड़ा: एक ही आईडी से चल रही हैं 5-5 मोबाइल सिमें
-शहर सहित अंचल के कई लोगों की आईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं कई दुकानदार
देवास। जिले के दूरस्थ अंचल में रहने वाले कम पढ़े लिखे लोगों के साथ ही शहर के मजदूर तबके के लोगों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर कई दुकानदार एक ही नाम से कई सिम चलाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं । शहर में ऐसी करीब दर्जनभर मोबाइल और सिम की दुकानें हैं जहां पर बिना कोई दस्तावेज लिए लोगों को अलग-अलग कंपनियों की सिम आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है। एबी रोड , एमजी रोड, पुराना बस स्टैंड, तीन बत्ती चौराहा क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों में कुछ दुकानदार 100 रुपए में बिना दस्तावेज के सिम दे रहे हैं। इन सिमों का अधिकांश उपयोग इंटरनेट के लिए किया जाता है किसी तरह के दस्तावेज का झंझट नहीं होने के कारण लोग इन सिमों को लेना पसंद करते हैं। सिम देते समय दुकानदार यह हिदायत भी साथ ही दे देते हैं कि नेट बैलेंस खत्म होते ही सिम को तोड़कर फेंक देना। यह मनमानी लंबे समय से चल रही है लेकिन आज तक ना तो किसी प्रकार की जांच हुई ना ही कभी पुलिस या साइबर सेल ने कोई कार्रवाई की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply