मानसून की आमद, 25 मिनट की झमाझम में शहर पानी-पानी

मानसून की आमद, 25 मिनट की झमाझम में शहर पानी-पानी
देवास। काफी दिनों तक इंतजार करवाने के बाद आखिरकार शहर में मानूसन ने आज शाम दस्तक दे ही दी। बिजली की गडग़ड़ाहट और तेज हवा के साथ करीब 25 मिनट तक झमाझम का दौर चला जिससे जगह-जगह जलजमाव हो गया। एमजी रोड, एबी रोड, उज्जैन रोड पर कई जगह सहित कॉलोनियों में रास्ते नजर नहीं आ रहे थे। वहीं सीवरेज की खुदाई में जगह-जगह वाहनों के फंसने का सिलसिला चलता रहा। तेज बारिश के दौर के चलते हजारों लोग बाजार में फंसे रहे। कई ने फोन करके परिजनों को लेने के लिए बुलाया तो कुछ भीगते हुए ही घरों की ओर रवाना हुए। हमेशा की तरह एक बार फिर से बिजली कंपनी की बिजली प्रदाय व्यवस्था बाधित रही और आधे घंटे से ज्यादा तक मुख्य शहर के कई हिस्से अंधेरे में डूबे रहे। वहीं कई कॉलोनियों में बिजली प्रदाय एक घंटे बाद भी सुचारु नहीं हो सका था।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply