आज एक भी सेंपल प्राप्त नहीं हुआ, कुल 58 रिपोर्ट आना बाकी

दिनांक-26/05/2020 में कोरोना वायरस(कोविड-19) संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से रिपोर्ट/रिजल्ट संबंधित जानकारी।
………..…………………………………..
-कोरोना वायरस(कोविड-19)सैंपल रिपोर्ट अवेटेड (आना शेष) संख्या -58

– आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट संख्या-00
………………………………………..



25 मई के प्रमुख समाचार देवास टाइम्स के साथ

आज दिनांक-26/05/2020 प्रातः 6 बजे तक देवास जिले में कुल-83 कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 53 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 08 मरीजों की मृत्यु हुई। एवम मात्र 22 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।

(डॉ. आर.के.सक्सेना)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला देवास (म.प्र.)

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply