मैराथन में 120 धावकों ने घरो पर लगाई दौड़

देवास। इन्दोरी सुबह लॉकडाउन 4.0 द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमे देवास के धावकों ने भी हिस्सा लिया। अनिल श्रीवास्तव(प्रगति एथलेटिक्स क्लब) AIM देवास एवं रनिंग ग्रुप कोच जीतेन्द्र गोस्वामी ने बताया की धावकों को घर पर ही रह कर रन करने की सलाह दी। प्रदेश भर के धावकों का आह्वान किया की अपने ट्रेडमिल, छत और बालकनी में दौड़ें। इस चुनौती को देवास धावकों ने स्वीकार किया और इस कड़ी में करीब 120 धावकों ने हिस्सा लिया और दौड़ संपन्न की। 120 मिनट में अजय दायमा, संदीप वर्मा, संदीप बोरीवाल, पर्वत, सुरेंद्र शुक्ला, दीपिका बोरीवाल, मनमीत ओजला, राधा शुक्ल, स्वेता, अंकिता वर्मा, राखी, मनमीत कौर डावर, सुभाष चावड़ा, सतीश जाटव, जितेन्द्र ने 60 मिनट में, शीतल वर्मा,डॉ. सीमा कोठारी डॉ. उज्मा शेख, परी पर्वत,अंशुमान खातरकर ने 30 मिनट में एवं डॉ. स्मिता चौधरी, अंजू छाबड़ा, मोनू तिवारी, राखी, अनीता, सिमरन कौर, आरती दायमा, सीमा गिरी, पदमा उपाध्याय, मानसी उपाध्याय मोनू तिवारी, अन्वेषा, अश्लेषा, रीना पटेल, सरला मिश्रा मुस्कान, नित्या, लवीना, प्रिया, नीतू प्राची, अथर्व,आराधना पांडेय, चंद्रशेखर तिवारी सभी धावकों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
कोरोना महामारी द्वारा लाई गई अभूतपूर्व स्थिति के कारण देश भर के धावक इस महामारी की वैश्विक प्रगति को रोकने के लिए सुरक्षित रहने के लिए होम स्टे कर रहे हैं।
ये कठिन समय जल्द ही बीत जाएंगे और हम सभी फिर से बाहर भागने के लिए स्वतंत्र होंगे। लेकिन अभी के लिए, चलो घर पर रहकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। घर के अंदर भागते रहें। घर पर रहना स्वस्थ रहें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply