देवास में आज एक नया कोरोना मरीज, कुल 220 हुए

कोविड-19, मीडिया हेल्थ बुलेटिन-देवास(म.प्र.)

नोवल कोरोना वायरस(कोविड-19) देवास जिले की संक्षिप्त जानकारी
दिनांक 30.06.2020 (समय सायं 5 बजे) की स्थिति में –

– आज जॉच हेतु लैब में भेजे गये सैंपल संख्या -155
-आज लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या -174
-आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-08
-आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-165
-आज सैम्पल रिपोर्ट में देवास जिले के न्यू पॉजिटिव संख्या-01
………………………………………………………………………………………………………………
■ आज सैम्पल रिपोर्ट में देवास जिले के न्यू पॉजिटिव मरीज की जानकारी –

  1. मोहसीनपुरा देवास, पुरूष उम्र -58 वर्ष आज दिनांक- 30.06.2020 सायं 05.00 बजे तक देवास जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रारंभ से आज दिनांक तक कि स्थिति में अप्डेट्स रिपोर्ट निम्नानुसार - ◆ आज दिनांक तक जॉच हेतु लैब में भेजे गये सैंपल संख्या -7398
    ◆ आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या -7020
    ◆ आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-378
    ◆ आज दिनांक तक जिले के मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -220
    ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-186
    ◆ आज दिनांक तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-10
    ◆ आज दिनांक तक जिले के कोरोना संक्रमित (एक्टीव) मरीज संख्या-24
  2. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला देवास (म.प्र.)

Post Author: Vijendra Upadhyay