त्योहारों पर ख़रीदे स्वेदशी सामान – मोदी जी

मोदी जी ने मन की बात में चीन पर निशाना साधते हुए भारत वासियों को त्योहारे के अवसर पर स्वेदेशी सामान खरीदने को कहा …..मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने त्याहारो के सामाजिक अथ्रशास्त्र की जानकारी दी ….उन्होंने इस अवसर पर स्वदेश निमिर्त वस्तुओ के खरिदने का आग्रह किया हे ….जिससे भारत के गरीब लोगो को रोजगार भी मिलेगा ….साथ ही उन्होंने चीनी सामान बेचने वाले व्यापारियों को भी इससे बचने की हिदायत दी…उन्होंने साफ शब्दों में कहा की एक बार आयत हो जाने की स्थिति में मॉल नही बिकने पर नुकसान आप लोगो का ही होगा …और आपको जानकर यह भी हेरान होगा की भारत के नियार्त की तुलना में चीन से आयात पांच गुना हे ……इस लिए अब हम भारत वासियों को जगाना होगा और चीनी सामान का विरोध कर ना खरिदाने और ना बेचने का वचन देश से करना होगा …….

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply