देवास इंडियन डेंटल एसोसिएशन की टीम बनी विजेता


देवास। उज्जैन में आयोजित महांकाल क्रिकेट टूर्नामेंट में देवास इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आयडीए देवास )ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट जीत लिया। देवास शाखा के अध्यक्ष डॉ. वरूण आनंद ने बताया कि देवास टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फायनल मेच में आयडीए इंदौर शाखा को हराया । इस टूर्नामेंट में देवास की ओर से सचिव अभिषेक सोनी, टीम के कप्तान डॉ. मजहर शेख, डॉ. राहुल राठौर, डॉ. अमित भाटी, डॉ. राज वर्मा, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. अशोक सेंधव, डॉ. विष्णु जायसवाल, डॉ. अभिराज सोनी, डॉ. अनिमेश शर्मा, डॉ. इरफान अली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम की विजयश्री में डॉ. राज वर्मा ने अपनी गेंदबाजी से उल्लेखनीय योदान रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay