- बेटी की मां कैंसर से पीड़ित है और बड़ी बहन मानसिक रोगी है
देवास/ ग्वालियर की एक बेटी ने अपने पापा के लिए सोशल मिडिया पर मामा शिवराज से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की मांग की थी। जिसकी फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद करने की बात कही। अब देवास में रहने वाली स्नेहा गुप्ता उम्र 22 वर्ष, पिता का नाम अजय गुप्ता जिनका मोबाइल नंबर 70 00 349 782 है। स्नेहा कोरोना से पीड़ित होने के बाद ठीक तो हो गई थी। लेकिन बाद में ब्लैक फंगस ने उसकी आंखों की रोशनी छीन ली ,एक आंख से नहीं दिखने के बाद उसे उसके पिता ने इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती तो करा दिया। लेकिन महंगे इंजेक्शन और उसका समय पर न मिलना और दुखदायी हो गया है। पिता का कहना है की बेटी को 5 इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं ,लेकिन उसे अभी 40 इंजेक्शन की आवश्यकता है जो आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे है। जिसके लिए पिता पुत्री ने सयुक्त वीडियो जारी किया।
वीडियो में बिटिया ने मामा जी से अपील की है कि उसकी जान को ब्लैक फंगस है खतरा है, उसने मार्मिक अपील करते हुए इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग की है ,बिटिया का कहना है कि इंजेक्शन के बगैर मेरी तबीयत खराब हो रही है और सही से इलाज नहीं हो पा रहा है। बी फार्मा के अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाली देवास की इस छात्रा पर पहले से ही मुसीबतों का पहाड़ टूटा है ,बेटी की मां कैंसर से पीड़ित है और बड़ी बहन मानसिक रोगी है। ऐसे में पूरे परिवार की आस सिर्फ इस बेटी पर टिकी है, लेकिन ब्लैक फंगस के जानलेवा रोग ने परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया है ।
“Amphotericin b 100 mg “injection…. की उपलब्धता पर न सिर्फ सवाल उठाए बल्कि जान की भीख भी मांगी है। पिता ने इस प्रतिनिधि से रोते हुए कहा कि अगर मेरी बेटी को 40 इंजेक्शन नहीं मिले तो वह हमेशा के लिए अंधी हो जाएगी, उन्होंने बताया कि बिटिया को 6 इंजेक्शन प्रतिदिन लगना है लेकिन सरकार ने 2 दिन पहले एक इंजेक्शन उपलब्ध करवाया था, उसके बाद आज 2 दिन हो गए इंजेक्शन नहीं मिला , उन्होंने यह भी बताया कि बॉम्बे हॉस्पिटल में 31 मरीज भर्ती है लेकिन अस्पताल से उन्हें बताया गया कि सिर्फ 23 इंजेक्शन मिले हैं, ऐसे में बेटी का इलाज और उसकी जिंदगी कैसे बचेगी यह तो सरकार ही बताएं।