फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल, देवास में culmination event सम्पन्न

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल, देवास में प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के विद्यार्थियों ने प्रथम Culmination Event में अनेक रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अंतर्गत उन्होंने मल्टीपल इंटेलिजेंस , लाइफ प्रोसेस ,वृक्ष के अंग व उनके कार्य , वृक्षारोपण , खेल के दौरान सुरक्षा तथा विभिन्न देशों में मनाये जाने वाले त्योहारों के बारे में नृत्य नाटिका एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया। प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने कृष्ण लीला की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देवास के प्रसिद्ध डॉ पवन चिल्लोरिया एवं पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अनिल सिकरवार उपस्थित थे। श्री सिकरवार जी ने विद्यार्थियों को सार्थक नागरिक बनने के लिए प्रेरणा दी। डॉ पवन ने भी विद्यार्थिओं एवं शिक्षक को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उपस्थित अभिभावकों ने भी तालियों की गड़गड़हाट से उत्साह वर्धन किया। प्राचार्य श्री अरूण अग्रवाल ने अतिथियों का आभार माना और ऐकडेमिक डायरेक्टर सुश्री श्रुति शर्मा ने मोमेंटो प्रदान किये ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply