मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
उपभोक्ता सीधे उत्पादकों से खरीद सकेंगें ताज़ा सब्जियां ।।
—————————————-
मध्य प्रदेश शासन की पहल पर सभी जिला मुख्यालयों पर सब्जी उत्पादक किसानों को उपभोक्ताओं से सीधे जोड़ने की योजना के तहत देवास प्रशासन द्वारा आज नूतन स्कूल के पास किसान बाजार की शुरुवात की गई, जहां रोजाना सुबह 8 से 11 और शाम 4 से 7 तक लोगबाग ताज़ और सस्ती सब्जियां खरीद सकेंगें
ये प्रयास और पहल यदि सुचारू तरीके से कार्यान्वित होती रही तो
उपभोक्ताओं को बिचौलियों से मुक्ति होकर सस्ते दामों पर सीधे उत्पादक किसानों से ताज़ा सब्जियां मिल सकेगी ।