बागली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी 11 हजार 208 मतो से रहे आगे
———-
बागली विधानसभा में कुल 1 लाख 59 हजार 357 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग
———–
बागली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
———-
देवास 02 नवम्बर 2021/ लोकसभा संसदीय क्षेत्र 28-खण्डवा अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 174-बागली के उपचुनाव 2021 की मतगणना उत्कृष्ट स्कूल देवास में सम्पन्न हुई।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 174-बागली के उपचुनाव 2021 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस से राजनारायण सिंह पुरनी को 68 हजार 767, भारतीय जनता पार्टी से ज्ञानेश्वर पाटील को 79 हजार 975, भारतीय ट्रायबल पार्टी से दारासिंह पटेल खतवास को 2 हजार 504, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से कैप्टन भोजराज को 269, वंचित बहुजन अघाडी पार्टी से सैय्यद रफीक साहब को 183, निर्दलीय गोपाल सिंह/करण सिंह सोलंकी को 109, निर्दलीय चेतन राठौर को 176, निर्दलीय जहीर वकील को 208, निर्दलीय शेख जाकिर को 248, निर्दलीय परीक्षित सिंह चौहान को 222, निर्दलीय मथुराबाई पटेल को 360, निर्दलीय रामगोपाल मालवीय को 377, निर्दलीय विजय बाबुलाल सालवे को 434, निर्दलीय विपिन सोनी को 1 हजार 059, निर्दलीय संगम को 879, निर्दलीय डॉ. हरेसिंह गुर्जर को 2 हजार 100 मत तथा नोटा में 1 हजार 587 मत मिले। 174-बागली विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 59 हजार 357 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग। बागली विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र खण्डवा अंतर्गत आने वाली अन्य विधानसभा क्षेत्र के सभी डाक मतपत्रों की मतगणना खण्डवा में की गई।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र 28-खण्डवा अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 174-बागली के उपचुनाव 2021 में मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था। जिसमें बागली विधानसभा क्षेत्र में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाता प्रतिशत 69.45 तथा महिला मतदाता प्रतिशत 65.93 रहा था। उप चुनाव में बागली विधानसभा क्षेत्र में 355 मतदान केन्द्र बनाये थे। जिसमें 293 मुख्य मतदान केन्द्र, 62 सहायक मतदान केन्द्र, 52 शहरी मतदान केन्द्र, 303 ग्रामीण मतदान केन्द्र तथा 38 संवेदनशील मतदान केन्द्र बनाये गये थे।
इस दौरान मतगणना केन्द्र पर प्रेक्षक श्री शत्रोहन वैश्य, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, एएसपी मनजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।