देवास यातायात पुलिस करती है सिर्फ प्रयोग

देवास यातायात पुलिस करती है सिर्फ प्रयोग……

विजेंद्र उपाध्याय
dewastimes.com

देवास में यातायात पुलिस का नया प्रयोग नगर निगम के सामने से भगत सिंह मार्ग पर जाने वाले रास्ते को बैरिकेट्स लगाकर किया बंद ।
अब यदि किसी को भगत सिह मार्ग जाना है तो उसे उज्जैन रोड तिराहे होकर जाना पड़ेगा और भगत सिंह मार्ग से बस स्टेण्ड की और जाने वाले को इंदिरा गांधी चोराहा होकर आना पड़ेगा मतलब दोनों चौराहो पर यातायात का दबाव और बढ़ जायेगा…..
वही दूसरी ओर बालगढ़ रोड की कनेक्टिविटी भी इसी चौराहे पर है वही रोड करोड़ो की लागत से पुनः बनाया जा रहा है, जो की भीड़ का दवाब ओर बढ़ाएगी यदि उन्हें उज्जैन रोड या बस स्टेंट जाना है तो वो रांग साइड होकर ही जायेगे।
कल शाम को भी यही हाल था कई लोग रांग साइड गये ओर कई बेरिकेट्स खुद कर निकले।
ऐसे मे प्रशासन क्या भूमिका निभाता है वह देखने वाली बात है। वेसे कई सालो से देवास मे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सिर्फ प्रयोग ही होते है उसका स्थाई बंदोबस्त आज तक नही हुआ है।
ट्रफिक सिग्नल भी अपना काम सुचारू रूप से नही कर पाते वही इंदिरा गांधी चोराहा का टैफिक सिग्नल का टाइमिंग मे प्रॉब्लम है जिसमे कई बार लोग आमने सामने हो जाते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply