- हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष ने कहा शहर में बढ़ रहा लेंड जिहाद
देवास। शहर में लेंड जिहाद बढ़ता जा रहा है। शहरभर में कई शासकीय जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसका हिन्दू जागरण मंच घोर निंदा करता है। मंच जिलाध्यक्ष माखन सिंह राजपूत ने बताया कि शहर को बढ़ते लेंड जेहाद से मुक्त कराकर रहेंगे। इसकी शिकायत हमने लिखित में अनुविभागीय अधिकारी से विगत दिनों की है। शिकायत में बताया कि रियासतकालीन धरोहर मीठा तालाब की पाल के दोनों और भराव कर अतिक्रमण के उद्देश्य से दरगाह, पानी पीने की टंकी व बांस बल्ली गाडक़र व झण्डे लगाकर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। उक्त रियासत कालीन मीठा तालाब व तालाब की पाल के आसपास का क्षेत्र शासकीय सम्पत्ति है। तालाब में जो मलबे का भराव किया गया है तथा पाल के पास भी अवैध दरगाह के सामने भी भराव कर झंडे व बांस बल्ली से जो अतिक्रमण किया गया है, उसे तुरन्त हटवाया जावे।
तालाब की ओर भराव कर अवैध रूप से कब्जे के उद्देश्य से बैठने के लिए कुर्सी व पानी की टंकी बनाई गई है, जिस पर सरदार ग्रुप देवास अंकित है। पूर्व में भी प्रशासन द्वारा गुण्डा अभियान के तहत सरदार ग्रुप के कई अवैध निर्माण व अवैध कब्जे को प्रशासन के द्वारा हटाया गया था। कुछ असामाजिक तत्वों ने धर्मस्थल बनाकर उसकी आड़ में अवैध रूप से रियासत कालीन धरोहर मीठा तालाब को क्षति पहुंचाई जा रही है तथा पाल के दोनों ओर झण्डे लगाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि अतिक्रमण हटाकर अवैध निर्माण व तालाब की पाल पर दोनो ओर मलबे का भराव करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही की जावे। शिकायत के दौरान शक्ति सिंह डाबी ओर ओमप्रकाश भावसार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होती तो आगामी रूपरेखा के अनुसार आगे शिकायत की जाएगी।