ट्यूशनः वरदान है या अभिशाप विषय पर मनाया हिन्दी दिवस…..

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें सर्वप्रथम कक्षा 3 से 5वी तक के विद्यार्थियों के लिये अन्तर समूह प्रतियोगिता के अन्तर्गत लघुनाटिका का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे देश का भविष्यः बेटियाॅं एवं मेरा शहर साफ हो और उसमें मेरा भी हाथ हो, पर आधारित लघुनाटिका का मंचन सभी समूहों द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिये हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय क्रमशः ट्यूशनः वरदान है या अभिशाप एवं युवा शक्ति में ही देश में परिवर्तन लाने की क्षमता हैं। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार पक्ष एवं विपक्ष के माध्यम से प्रस्तुत किये।
उक्त प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष) में कु. सृष्टि नाहर एवं (विपक्ष) में कु. लेखनी बाकलीवाल रही।
इसी प्रकार सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष) में कु. वनिशा नागर एवं (विपक्ष) में संयुक्त रूप से अमन सक्सेना व सार्थक जोशी रहे।
अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह ने अपने विचार उक्त दोनों विषयों पर व्यक्त कर छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु मार्गदर्शन दिया एवं विद्यार्थियों से ट्यूशन पर निर्भरता कम करने का जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन हेड बाॅय सुमुख खाबते एवं हेड गर्ल कु. अपर्णा भार्गव ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply