खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से निगम द्वारा खिलाडियो का टेलेन्ट सर्च आयोजित


देवास/ श्रीमंत तुकोजीराव पवार इन्डस्ट्रीयल स्पोर्टस पार्क मे जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन व निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से स्पोर्ट टेलेन्ट सर्च खिलाडियो के बीच आयोजित किया जा रहा है। जिसमे टेलेन्ट सर्च अन्तर्गत 1 फरवरी मंगलवार को व्हालीबाल खेल से संबंधित खिलाडियो का टेलेन्ट सर्च किया गया। जिसमे 60 बालक एवं बालिका खिलाडियो ने भाग लिया। जिनका फीटनेस स्किल टेस्ट लिया गया। इसी प्रकार 2 फरवरी को बास्केटबाल, 3 फरवरी को साप्टटेनिस व 4 फरवरी को एथलेटिक्स के साथ रम्बी व फुटबाल, 5 फरवरी को क्रिकेट ओर रोलर स्केटिंग का सिलेक्शन किया जावेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay