मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
रोपवे बन्द होने से दर्शनार्थी हुए निराश
———————————-
नवरात्रि के पहले ही दिन आज सुबह से रोपवे का संचालन बन्द है । विद्युत सप्लाई बाधित होने से बन्द रोपवे के कारण आज बहुत से भक्त जो रोपवे से टेकरी जाकर माँ चामुण्डा के दर्शन की आस लिए आये थे निराश दिखाई दिये। दरअसल रोपवे स्टेशन के पीछे लगे विद्युत टॉवर के एमई में फॉल्ट के कारण रोपवे संचालन बाधित हुआ है जिसके दुरुस्ती का काम जारी है और देर शाम तक वापस रोपवे का संचालन शुरू हो सकता है ।
रोपवे से टेकरी पर जाकर दर्शन की इच्छा लेकर इंदौर से आई गीता देवी और उज्जैन के सुखलाल इसलिए निराश दिखाई दिए क्योकि घुटनों में दर्द के कारण ऊपर तक चढ़ना कठिन लगता है मगर लगता है माँ की इच्छा दर्शन देने की नही है ।
बहरहाल सीजन की शुरुवात में ही इस अचानक हुए फॉल्ट को लेकर रोपवे संचालक भी निराश दिखाई दिये ।