बागली पहुंचकर सीईओ जिला पंचायत ने 29 सचिवों का काटा वेतन

देवास, 21 सितंबर 2017/ जिला पंचायत सीईओ राजीव रंजन मीणा ने गत दिवस बागली पहुंचकर ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा में शून्य प्रगति वाली 29 ग्राम पंचायत के सचिवों और रोजगार सहायकों के 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिये। साथ ही ग्राम पंचायत में पदस्थ किंतु ग्राम पंचायत कार्यालय मे उपस्थित नहीं होने वाले सचिवों को सेवा से पृथक करने के नोटिस एवँ 15 दिवस का वेतन काटने के आदेश दिया।
सीईओ श्री मीणा ने बैठक में पंचायतवार आवास पूर्णता एवं अपूर्ण आवासों में सेन्टिंग लगाने के का लक्ष्य प्रदाय किया । इसकी समीक्षा कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा की जायेगी। इसके अतिरिक्त मोक्षधाम, खेलमैदान, बोरीबंधान को कार्यों को समय से पूर्ण कराने के आदेश बागली के दोनों सहायक यत्रिंयों को दिया गया।
*ग्राम रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त*
ग्राम पंचायत पलासी में पदस्थापना के बाद भी जानबूझकर पुंजापुरा में कम्प्यूटर कक्ष में अवैध कब्जा करने वाले रोजगार सहायक को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए। सीईओ बागली अमित व्यास ने ग्राम पंचायत से गायब रहने और कम्यूटर कक्ष में अवैध कब्जा करने पर ताला तुड़वाकर सरपंच सचिव को कम्प्यूटर टीवी दिलाया और कार्यवाही की।
उल्लेखनीय है कि भगवानसिंह जामले ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पुंजापुरा को ग्राम पंचायत पलासी हेतु सचिव अधिसूचित किया गया था। पर वह ग्राम पंचायत पलासी में उपस्थित नहीं था। जिसके कारण ग्राम पंचायत पलासी के समस्त विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। जामले द्वारा शासकीय आदेश की जानबूझकर अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply