भागवत कथा के छठवें दिन रुक्मिणी विवाह में झूमे श्रद्धालु



देवास। समीपस्थ ग्राम अचलूखेड़ी में चल रही भागवत कथा के छठें दिन मंगलवार को रुक्मिणी विवाह व कंस वध का प्रसंग आया, जिसे कथावाचक लक्ष्मीनारायण शर्मा द्वारा काफी सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। आज की संगीतमय भागवत कथा में उक्त प्रसंग सुनकर पंडाल में बैठे हजारों श्रद्धालु झूम उठे। भागवत कथा के बाद भव्य आरती हुई, जिसमें अतिथि के रूप में मांगीलाल अग्रवाल, सतीश गुप्ता, राजेंद्र जैन, शैलेंद्र वैद्य, महेश सोलंकी उपस्थित थे

Post Author: Vijendra Upadhyay