बिलावली के प्राचीन शिव मंदिर में तो सुबह से लेकर शाम तक हजारों भक्तों ने पहुंचकर दर्शन किये। इस बार देवास शहर में सभी प्रमुख मार्गों पर सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा प्रसाद के लिए भंडारे स्थापित किये थे। खासकर भोपाल चौराहा से लेकर बिलावली तक सैकड़ों की तादाद में भंडारे संचालित हो रहे थे, जो शाम तक अनवरत चलते रहे। इसके अलावा नगर के बीएनपी गेट के समीप स्थित मानस भवन शिव मंदिर, मनकामनेश्वर मंदिर, मोदीजी का चौपड़ा, मील रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर, मिश्रीलाल नगर स्थित मंदिर सहित अन्य शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने महाप्रसादी वितरित की।
उधर देर शाम 7 बजे सयाजी द्वार से संस्था नमो नमो की शिव बारात शुरु हुई, जिसने पूरे शहर का वातावरण शिवमय कर दिया। शिव बारात सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शुक्रवारिया हाट स्थित नागेश्वर मंदिर पहुंची। शिव बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। बारात ऐसी निकली कि श्रद्धालु देखते ही बने। दूल्हा बने भोलेनाथ बाबा की झांकी देखने के लिए हजारों लोग सड़कों पर उमड़ पड़े।
संस्था नमो नमो संयोजक राजेश यादव एवं वरुण अग्रवाल ने बताया कि शिव बारात में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कालका माँ का नृत्य, अघोरी नृत्य, बाबा भैरवनाथ की जीवंत झांकी, राजस्थान के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत घूमर नृत्य, गुजरात की ढोल ताशा पार्टी, झाबुआ की वनवासी बन्धुओ की टोली द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, उज्जैन की झांझ, डमरू पार्टी, विराट हनुमानजी, नंदी पर सवार चंद्रमौलेश्वर रूप में दूल्हा बने भोलेनाथ जी की झांकी सहित अन्य आकर्षण रहे। शिव बारात में अतिथि के रूप में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, शरद पाचुनकर, रायसिंह सेंधव, बहादुर मुकाती, शशिकांत यादव, अनिलराजसिंह सिकरवार उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मनीष सेन, संजय दायमा, राजेश यादव पहलवान आदि ने किया।


