जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास की मदद से पूनम को मिले नए पंख

देवास 03 मार्च 2022/ देवास के महू खेड़ा निवासी लखन चौहान पेशे से मजदूरी करते है, वह दो बच्चों का पिता है। प्रतिदिन अपनी पत्नी के साथ सुबह से शाम तक मजदूरी के लिए बाहर ही रहते है। उन्‍हें अपनी बेटी पूनम की बहुत चिंता रहती थी क्योंकि वह दिव्यांग है एवं स्वयं ना बैठ सकती है और ना चल सकती है। उनके जीवन में एक नई उम्मीद तब जागी जब उनकी मुलाकात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास पीएलवी फूलकुंवर राजपूत से हुई। फूलकुंवर ने उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना से अवगत कराया। फूलकुंवर ने उनकी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में बेटी पूनम के लिए व्हीलचेयर के लिए आवेदन दिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती निहारिका सिंह ने उनके आवेदन पर तुरंत विचार करते हुए उन्हें तुरंत व्हीलचेयर उपलब्ध कराई। डॉ कृष्णकांत धूत ने बालिका की चिकित्सकीय जांच की एवं उसे कमर के लिए सपोर्टिंग बेल्ट दिया, जिससे कि वह आसानी से व्हील चेयर पर बैठ सके एवं पूनम के माता-पिता को उसके अच्छे इलाज के लिए आश्वस्त किया। व्हीलचेयर पर बैठकर पूनम बहुत खुश हुई ऐसा लगा जैसे उसे नए पंख मिल गए हो। पूनम के माता-पिता से कहा गया है कि वे पूनम को अब रोज स्कूल भेजें एवं उसे अच्छी शिक्षा दिलवाए।

Post Author: Vijendra Upadhyay