- नए तीन कामो से मिलेगी नई पहचान
देवास। देवास में विकास के विभिन्न कामों को गति देने का काम तो किया ही जा रहा है । वही इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ औद्योगिक संरचना और उद्योगों के विकास और पर्यटन के क्षेत्र विकसित करने पर भी विचार किया जा रहा है । देवास की विधायक गायत्री राजे पवार के अनुसार आप देवास में विकास के नए 3 कामों पर काम शुरू कर दिया गया है , जिनमें प्रमुख रूप से शहर की शंकरगढ़ पहाड़ी पर फिल्म सिटी का प्रस्ताव , देवास जिले में कार्गो एयरपोर्ट और नए औद्योगिक क्षेत्र को लैंड पूलिंग योजना के तहत विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। देवास विधायक गायत्री राजे पवार के अनुसार आज उनकी औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख सचिव और देवास कलेक्टर के साथ देवास में चर्चा हुई है । जिसमें लैंड पुलिंग योजना के तहत नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा, जिसमें जो किसान अपनी जमीन देना चाहेंगे उनकी ही जमीन ली जाएगी स्वैच्छिक तरीके से जमीन किसान दे सकेंगे , किसी किसान से भी जबरदस्ती जमीन नहीं ली जाएगी । किसान को अच्छा रिटर्न भी मिलेगा और डेवलप्ड लैंड मिलेगा और 20% राशि मिलेगी
इसी के साथ एक कार्गो एयरपोर्ट जो देवास जिले में आए। उसके लिए विधायक गायत्री राजे पवार के पुत्र विक्रम सिंह पवार ने इस प्रोजेक्ट के लिए भी बात की है और प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है।
तीसरा प्रोजेक्ट देवास में स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर फिल्म सिटी डेवलपमेंट किया जाएगा और प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा अगर देवास में अच्छी फिल्म सिटी डेवलप होती है , तो देवास के लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा। यह जानकारी देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने दी इसी के साथ कहा कि वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का भी उपयोग अच्छे से हो सकेगा स्किल डेवलपमेंट कॉलेज से लेकर हर तरह से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ उद्योग वहां विकसित हो सकेगा।
देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि सभी योजना अलग-अलग स्टेज पर हैं , जिनको लेकर बात चल रही है और जैसे ही इनके प्रस्ताव पर सहमति बन जाएगी जल्द ही यह योजनाएं धरातल पर उतर सकेगी। इन विकास कार्यो से देवास के लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

