देवास। स्वराज्य 75 वां अमृत महोत्सव के संयोजक ओ.पी.जगावत एवं सह संयोजक सुदेश सांगते ने बताया कि श्री राजभाऊ महांकाल सेवा न्यास देवास द्वारा आयोजित 05 मार्च को सायंकाल 7 बजे मल्हार स्मृति मंदिर में भारत वर्ष के सभी भागों और वर्गों के लाखों देशानुरागियो के संघर्ष और बलिदान से प्राप्त स्वराज्य का अमृत महोत्सव वर्ष स्वराज्य प्राप्ति के संघर्ष की अनुभूति एवं स्वराज्य से स्वतंत्रता के लक्ष्य की ओर बढऩे का एक अवसर है।
इसी तारतम्य में आयोजित व्याख्यान के मुख्य वक्ता,लेख़क, कवि एवं सक्षम संगठन निर्माता जे. नंदकुमार (राष्ट्रीय संयोजक, प्रज्ञा प्रवाह ) होंगे। इस अवसर पर शहीदों के रांगोली निर्मित चित्रो की एवं अमर बलिदानी व्यक्तित्व के कथनों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है। उक्त कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है।

