- एक्सपर्ट ने कहा यह कैपलरी रिएक्शन है
देवास। शनिवार सुबह क्षेत्र में इस बात की जानकारी के बाद शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी कि शिव मंदिरों में विराजित नंदी की पाषाण प्रतिमाएं पानी पी रही है। चारों ओर महिलाओं के जत्थे पूजा की थालियां लेकर शिव मंदिरों में में जमा होने लगी और बारी-बारी से पूजा कर चम्मच में पानी भर-भर कर पिलाने लगी। पाषाण प्रतिमा के पानी पीने के इस नजारे को किसी ने ईश्वरीय शक्ति तो किसी ने चमत्कार बताया। देवास शहर के बिलावली, मनकामनेश्वर, केदारेश्वर, भोलेनाथ सहित अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। वही डॉ संजय बरोनिया ने मीडिया को बताया यह कैपलरी रिएक्शन के कारण तरल पदार्थो का मूवमेंट मूड जाने से ऐसा लगता है।

