———————————–
देवास। भारत विकास परिषद चामुण्डा शाखा देवास द्वारा आयोजित राष्ट्र भक्ति समूह गान प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 100 छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत परिधानों में आकर्षक तरीके से समूह गान की प्रस्तुति दी गई। आवास नगर स्थित न्यू ऐरा स्कूल परिसर में हुए इस कार्यक्रम 7 स्कूल के बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गर्ई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजय ज्योति एकेडमी, द्वितीय स्थान पर वशिष्ठ गुरूकुल व तृतीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रथम विजेता टीम 2 ऑक्टोम्बर को शामगढ़ में होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में देवास का प्रतिनिधित्व करेगी ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के सचिव राकेश चौरसिया, अध्यक्ष वंदना निम्बालकर,कोषाध्यक्ष सुरेश भाटिया, जयंत वैशमपायन, त्रिलोक सोनी, राजकुमार श्रीवास्तव, अशोक छापरवाल, दिलीप तापकीर, राजकुमार ठाकुर का विशेष योगदान रहा ।