– चोरों को न पुलिस का डर है न सजा का
देवास टाइम्स। देवास शहर में विगत दिनों से चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। चोरी करने वाले गिरोह को ना पुलिस का डर है, ना किसी प्रकार की सजा का। इन दिनों शहर में कालोनियों में, मंदिरों में, चोरियां की वारदात बढ़ रही है। अब चोरी करने वालो ने रेस्टोरेंट्स को भी नहीं छोड़ा।
बुधवार दोपहर ऐसी ही एक वारदात मुख्य शहर स्थित चामुंडा कॉम्प्लेक्स में इंडियन कॉफी हाउस में हो गई। यहां दो महिलाएं एक बुजुर्ग का पीछा करते हुए पहुंचीं और अंदर घुस गईं। कुर्सी में बैग रखकर बुजुर्ग वॉशरूम गए थे, इसी बीच एक महिला ने कॉफी हाउस के कर्मचारी को बातों में उलझाया और दूसरी ने दुपट्टे की आड़ करके कुर्सीं में रखे बैग से चार हजार रुपए चुरा लिए। बैग विविकं के सेवानिवृत्त कर्मचारी राकेश भटनागर का था। जब वो वॉशरूम से बाहर आए तब उनको वारदात का पता चला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें दोनों महिलाएं नजर आई और दुपट़्टा की आड़ करके चोरी करते हुए भी महिला दिखी।

