विद्युत कर्मियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा व बचाव की जानकारी दी

देवास। गत दिवस म.प्र.वि.मण्डल के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत एक वृहद कार्यक्रम में कर्मचारियों के लिए सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण के तहत मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर संभाग द्वारा सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर  विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने कर्मचारियों को सुरक्षा से संबंधित सुझाव देकर बताया गया कि उन्हें किस तरह अपने कार्य में सावधानी बरतना चाहिए और किसी कारणवश दुर्घटना होने पर अपने साथी के लिए बचाव और मदद के कौन-कौन से तरीके अपनाए जा सकते हैं।

डॉ. पवनकुमार चिल्लौरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को डेमो करके बताया कि किस प्रकार करंट लगने की स्थिति में कर्मचारी के लिए प्राथमिक कुछ सेकंड या मिनट महत्वपूर्ण व जीवनदायी हो सकते हैं। इस दौरान उसके ह्रदय और शरीर के अन्य अंगों को किस प्रकार मदद पहुंचाई जा सकती है व बताया कि वे अपने किसी साथी को अचानक करंट लगने की स्थिति में किस प्रकार प्राथमिक उपचार दे सकते हैं।

डॉ आर एस दुबे ने बताया कि करंट लगने की स्थिति में किस प्रकार कार्डियक मसाज व कृत्रिम सांस दी जा सकती है। करंट से हताहत होने पर किस प्रकार उनकी मदद की जा सकती है, ताकि तुरंत मदद की स्थिति में विद्युतकर्मी के शरीर को ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सके। ताकि उसकी जान बच सके। इस संबंध में उनके द्वारा जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम में कनिष्ठ यंत्री श्री प्रवीण जैन, सेवानिवृत्त सहायक यंत्री मनोहर वर्मा, विद्युत निरीक्षक राजकुमार मोगरे, शहर अभियंता दधिच रेवडिय़ा ने भी सम्बोधित करते हुए उन्हें जीवनदायिनी सुझाव और सतर्कता संबंधी बातें बताई।  इस अवसर पर विद्युत विभाग सभी मैदानी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे ।  

Post Author: Vijendra Upadhyay