देवास। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा के देवास प्रवास पर लघु उद्योग भारती देवास इकाई के सद्स्यों ने मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री सकलेचा ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इकाई के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने प्रदूषण विभाग में रजिस्ट्रेशन और कॉमन सेंटर बनाने पर, स्थानीय लघु उद्योगपतियों को जमीन मुहैया कराने के लिए, उज्जैन रोड ओद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने पर, दोहरी कर प्रणाली, उद्योगों की भूमि फ्री होल्ड करने आदि विषयो पर मंत्री से चर्चा की।
बैठक में सचिव विनय कावले, सतीश मुकाती, नरेंद्र मूंदड़ा, मुकेश वर्मा, हरिश जैन, किशोर सिंह राजपूत, राकेश गुप्ता, अनूप जैन, संजय कारपेंटर, अजय परमार, विशाल जैन और अमित पिठवे उपस्थित रहे। यह जानकारी सहसचिव जितेंद्र जायसवाल ने दी।

