बच्चो के स्वर्णिम विकास में योगदायक बिरला इटरनेशनल स्कूल

  •  स्कूल में आयोजित हुआ फ्री हेल्थ चेकअप केम्प

देवास/ छोटे बच्चो के स्वर्णिम विकास हेतु शिक्षा के साथ -साथ उनके स्वास्थ का भी ध्यान रखना जरूरी है। इसी पहल में  भोपाल चौराहा पर  स्थित बिरला  इटरनेशनल स्कूल में फ्री हेल्थ चेकअप केम्प का आयोजित हुआ। जहा बच्चो ने उत्साह से भाग लेकर अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया।साथ ही स्कूल में आगरा की सुप्रसिद्ध केलीग्राफी शिक्षिका सान्या अग्रवाल द्वारा बच्चो को प्रशिक्षण दिया गया।  


देवास में उत्तम शिक्षा देने हेतु बिरला स्कूल ने शुरुवाती तौर पर प्री -नर्सरी से ग्रेड 5 तक शिक्षा प्राणली को रखा। बिरला स्कूल ऐसी सुसज्जित शिक्षण संस्था है जहा बच्चो को घर सा वातावरण मिलता है। यहां पर्यारवण का भी अनुकूल प्रभाव है। यहां  बच्चे खेल- खेल में पढ़ना  सीखते है। बच्चो की सुरक्षा की दृष्टि से यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे है। साथ ही यहां पर 20 बच्चो के बीच  1 शिक्षक मौजूद है, ताकि शिक्षक द्वारा हर बच्चे  पर विशेष ध्यान रखा जा सके। स्कूल में ही बच्चे के नाश्ता से लेकर दोपहर के भोजन तक की व्यवस्था भी है। बिरला स्कूल की सभी विशेषताओं को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चो के एडमिशन उत्साह पूर्वक करवा रहा है। 

Post Author: Vijendra Upadhyay