ग्रीष्मक़ालीन बेडमिंटन समर कैम्प का भव्य शुभारंभ

देवास। जि़ला बेडमिंटन एसोसीएशन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 44 दिवसीय बेडमिंटन समर कैम्प का भव्य शुभारम्भ कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन हॉल में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, विशेष अतिथि जि़ला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर , दिलीप बारोड , यश सोनी,जावेद पठान रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बेडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा ने की।

सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत संघ सचिव रोहित गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, जितेंद्र वर्मा, विकास गोविल, रोहित खेड़ेकर, जय़ा बघेल, नीति गीरी, विक्रांत जोशी ने किया। तत्पश्चात निर्लिप स्पोर्ट्स हब के संचालक दिलीप बारोड का देवास बेडमिंटन लीग जैसी प्रतियोगिता का सफल आयोजन व बेडमिंटन लीग की विजेता टीम के ऑनर यश सोनी का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। बेडमिंटन कैम्प में शहर के कऱीब 45 से 50 खिलाडिय़ों को एन.आई.एस. कोच रोहित गुप्ता व सहायक कोच रोहित खेड़ेकर, विकास गोविल द्वारा 44 दिन तक बेडमिंटन खेल का प्रशिक्षण व बारिकियाँ सिखाई जाएगी।

इस अवसर पर अजय राणा, जितु रघुवंशी, आनंद दुबे,दिलीप चौधरी,रुचि नामदेव, अजय पंडित, संजय सिंह पंवार, अजय शास्त्री, मनीष अग्रवाल, संतोष जैन, परमिंदर कौर टूटेजा, विक्रांत गिरी, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, अजय दायमा, अच्युत मालाकार, बलराज तिवारी, संतोष मंडलोई, डॉ संतोष दभाड़े, डॉ अमित चौबे, जम्मू बोथरा,विजय सिंह ठाकुर,एडव्होकेट संजय शर्मा, वेदप्रकाश ठाकुर, दशरथ गुप्ता, शेलेंद्र राणा, पंकज नामदेव, अजय विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र निगम ने किया व आभार रोहित गुप्ता ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay